Helpline No.: +91 7988754209
ISSN: 25838512
Helpline No.:
+91 7988754209
ISSN:
25838512

बागवानी कृषि में फसल विविधता के संदर्भ में फतेहाबाद जिले का एक अध्ययन

AUTHOR

आनन्द कुमार*, राजेश मलिक

ABSTRACT फतेहाबाद हरियाणा राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित है। इसकी उत्तरी सीमा पंजाब राज्य से लगती है । फतेहाबाद के पश्चिमी भाग में सिरसा, दक्षिणी भाग में हिसार तथा पूर्वी भाग में जींद स्थित है । फतेहाबाद का एक छोटा-सा हिस्सा राजस्थान से भी लगता है। भारत देश के आंतरिक भाग में स्थित होने के कारण यहाँ की जलवायु महाद्वीपीय और अर्ध-शुष्क प्रकार की है । राजस्थान के नजदीक स्थित होने के कारण ग्रीष्म ऋतु में खासकर मई-जून के महीने में तापमान अत्यधिक हो जाता है और यहाँ अक्सर धूल भरी आधियाँ चलती है । इसके विपरीत शीत ऋतु में यहाँ कड़ाके की सर्दी पड़ती है और तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक भी हो जाता है इस क्षेत्र में अधिकतर वर्षा मानसून के दौरान जुलाई से सितंबर के महीने में होती है । फतेहाबाद में कृषि उन्नत अवस्था में । जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र की जलवायु, उपजाऊ मिट्टी, सिंचाई की उपलब्ध सुविधाएँ आदि है । बागवानी फसलों के उत्पादन में यह क्षेत्र हरियाणा के अन्य राज्यो की तुलना में पिछड़ी हुई अवस्था में है । कुछ विशेष प्रकार के बागवानी फसलों की खेती ही इस क्षेत्र के किसानों द्वारा किए जाती है । 2011 के आंकड़ों के अनुसार, फतेहाबाद की कुल जनसंख्या 9ए42ए000 है । इसका जनसंख्या घनत्व 371 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है । इस क्षेत्र की अधिकतर जनसंख्या गांवों में निवास करती है और कृषि पर निर्भर है । बागवानी के क्षेत्र में फतेहाबाद जिला हरियाणा के अन्य जिलों के मुकाबले पिछड़ा हुआ है , सरकार द्वारा किसानों को बागवानी संबंधी जानकारी देने की आवश्यकता है ।

Keywords: कृषि, जलवायु, तापमान, वर्षा, किसान, बागवानी, फसल, आय, सरकार।   

How to cite this article:

कुमार आदि, Int. J. Sci. Info. 2024, 1 (9)

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *